The Defense Research and Development Organization (DRDO) has also stepped up preparations to deal with coronaviruses. According to a report, DRDO Chairman G.K. Satish reddy told that in 4 days our scientist has developed a ventilator that can be used by 4 to 8 people. In two months, 30 thousand ventilators will be made and we will be able to supply it.
कोरोनावायरस से निपटने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने भी तैयारियां तेज कर दी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक डीआरडीओ के चेयरमैन जी. सतीश रेड्डी ने बताया कि 4 दिनों में हमारे साइंटिस्ट ने एक ऐसा वेंटिलेटर विकसित किया है, जिसे 4 से 8 लोग यूज़ कर सकते हैं. दो महीने में 30 हजार वेंटिलेटर बना लेंगे और इसकी आपूर्ति कर पाएंगे.
#Coronavirus #DRDO #Ventilator